शेयर बाजार में तरक्की पाने के लिए अनुभव जरुरी- श्याम सुन्दर गोयल

           नई दिल्लीः शास्त्री नगर ई-2/187 दूसरी मंजिल शास्त्री नगर दिल्ली  पर एक सेमिनार का आयोजन रविवार को किया गया। सेमिनार का उद्देश्य शेयर मार्केट में अपना  व्यवसाय कैसे बढ़ाएं। इस सेमिनार में मुख्य रूप से फाइनैंशल प्लानर्स श्याम सुंदर गोयल के द्वारा बारीकी से हर बिंदु पर चर्चा की गई। सेमिनार   में मौखिक रूप के साथ-साथ प्रक्टीकली रूप में सेमिनार में मौजूद निवेशकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया। श्याम सुन्दर गोयल ने बताया कि शेयर बाजार बहुत ही कंपटीशन की मार्किट बन गई है लेकिन इस मार्केट में वही सफलता पार्प्त कर पाता है, जिसको शेयर मार्केट का पूरी तरह से ज्ञान हो। इसी ज्ञान को निवेशकों को बताने और समझाने के लिए हम समय-समय पर इस तरह की सेमिनार का आयोजन करते रहते हैं। ताकि शेयर बाजार में काम करने वाले लोगों को बेहतर ज्ञान प्राप्त होता है और वह अपने व्यवसाय बेहतर से बेहतर तरीके से कर सकें।



श्याम सुंदर अग्रवाल ने सेमिनार के साथ-साथ अपने निवेशकों व शेयर ब्रोकर्स के लिए अनेक किताबें भी लिखी हैं। जिसमें निवेश और समृद्धि शेयर बाजार में निवेश, निवेश अमरी की चाबी, सफलता और समृद्धि करोड़ों कमाने की सोच, के साथ अनेक किताबें लिखी हैं जो इस सेमिनार में आने वाले लोगों के लिए विशेष छूट के साथ दी गई। इसके साथ श्याम सुंदर गोयल ने अन्य विषयों पर भी कई किताबें लिखी हैं जिसमें भारत रत्न और देश के गौरव एक अच्छी किताब के रूप में जानी जाती है।



उनके द्वारा लिखी सभी किताबें हिंदी और इंग्लिश दोनों में उपलब्ध है और सबसे खास बात आज की ऑनलाइन मार्केट में उनकी किताबें अमेजॉन के माध्यम से ऑनलाइन आप मंगवा सकते हैं। इस सेमिनार में करीब 30 लोगों ने हिस्सा लेकर अपने शेयर मार्केट के ज्ञान को बढ़ाया।