उपनिदेशक ने चक दे इंडिया विजेता टीम का सम्मान कर हौंसला बढाया

       दिल्लीः स्कूल गेम फैडरेशन ऑफ इंडिया की उपनिदेशक आशा अग्रवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चक दे इंडिया एकडमी दिल्ली, टीम कूडो विजेता खिलाडियों का सम्मान कर हौंसला बढाया। यह सम्मान उन्हें हाल ही पिछले माह में हुए, गुजरात के सूरत इंदौर स्टेडियम में कूडो इंटरनेशनल द्वारा तीन दिवसीय प्रतियोगिता में एक गोल्ड और 6  सिल्वर मेडल जीतकर लाने की खुशी में दिया गया। दरअसल कूड़े इंटरनेशनल के चेयरमैन सुप्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा अक्टूबर में इंटरनेशन टूर्नामेंट का आयोजन किया था।



             इस आयोजन में चक दे इंडिया दिल्ली टीम के 17 बच्चों ने भाग लिया। जिसके तहत चक दे इंडिया दिल्ली टीम की अनम ने गोल्ड मेडल और इसी टीम   के छह अन्य बच्चों ने सिल्वर मेडल जीतकर देश और दुनिया में दिल्ली का नाम रोशन किया। इस खुशी में टीम को दिल्ली के जगह-जगह कार्यक्रमों में सम्मान मिल रहा है। उपनिदेशक आशा अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिला जैसे इलाके से इस तरह के खिलाड़ी देश दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं। वह वाकई सराहनीय कदम है।   दिल्ली एकडमी प्रेसिडेंट अजरुहद्दीन और कोच जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने यह सराहनीय काम किया है। 



प्रेसिडेंट अजरुहद्दीन ने इसका श्रेय बच्चों की लगन और मेहनत को दिया है, उन्होंने कहा कि बच्चे काफी परिश्रम करते हैं और एक लक्ष्य के तहत वह हर प्रतियोगिता में अपने को विजयी करके लाते हैं। कोच जगदीश प्रसाद ने कहा कि हम केवल बच्चों को गुर सिखाते हैं। बच्चे अपनी मेहनत और लगन के साथ मुकाम खुद हासिल करते हैं।