उत्तर-पूर्वी दिल्लीः थाना भजनपुरा अंतर्गत बी 1 यमुना विहार में कंसलटेन्स से बाइक सवार बदमाश पिस्टल के बल पर लूटपाट की वारदात को अजाम देकर फरार हो गए। सारी वारदात रोड पर लगे सीसीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल प्रदीप जैन सी-9/111 पर परिवार सहित रहते है। प्रदीप जैन के मुताबिक शुक्रवार की सुबह वे करीब 7.30 बजे अपने घर से बी-1 यमुना विहार में हैप्पी स्टोर पर स्कूटी पर दूध लेने गए। स्टोर पर पहुंचकर स्कूटी स्टोर के सामने खडी कर दूध लेकर वापस आए तो देखा कि प्लसर बाइक पर एक युवक हैल्मेट लगाये बैठा है. जेसै ही स्कूटी लेकर चले तो उसने पल्सर स्कूटी के सामने लगा कर जेब से पिस्टल निकाल प्रदीप जैन को सटा दी और हाथ में पहने सोने का कडा और तीनों अंगूठी उतारकर देने को कहा। प्रदीप जैन कुछ कर पाता कि पास में दूसरा युवक हैल्मेट लगाये ता और उसने प्रदीप को धमकाया फिर प्रदीप ने हाथ में सोने का कडा और तीन सोने की अंगूठी उतार कर दे दी।
इस घटना के दौरान हैप्पी स्टोर वाला आया तो युवक ने पिस्टल दिखा कर उसे अंदर जाने का इशारा किया और बाइक पर बैठकर दोनों फरार हो गए इसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच सारी वारदात का जायजा लिया और पीडित के मुताबिक लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी लेकर बदमाशों की पहचान करने को लिए तफ्तीश जारी कर दी है।