अखंड राजपूताना सेवासंघ ने आनंद मोहन के समर्थन मे होने वाली सभा के लिए झोंकी पूरी ताकत






अखंड राजपूताना सेवासंघ ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह के माध्यम से प्रदेश /जिला कार्यकारिणी को स्पष्ट संदेश दिया है कि हमे पूरी क्षमता से आनंद मोहन के समर्थन मे 5 जनवरी को कान्सीट्यूशनल सभागार मे होने वाली सभा मे उपस्थित रहना है और सार्वजनिक रूप से दिल्ली मे रहने वाले समस्त राजपूत समाज से भी आग्रह किया है कि अपनी क्षमता के अनुसार कार्यक्रम मे उपस्थिति रहे।


        संस्था के प्रचारमंत्री रिशू सिंह सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम मे समर्थन के लिए स्वयं आनंद मोहन  ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी सिंह से बात की जिसको स्वीकार करते हुए राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार सिंह ,राष्ट्रीय कार्यकारिणा सदस्य एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी विजय सिंह के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.आर पी सिंह स्वत: ४ जनवरी को ही दिल्ली पहुच रहे है और शाम को अपने प्रमुख पदाधिकारीयो के बीच बैठक करेंगे ।