भगवान की भक्ति मे लीन करने का माध्यम है श्रीमद भागवत कथा-डॉ.यू.के.चौधरी

पूर्वी दिल्लीः श्री श्री 1008 उत्तम स्वामी जी महाराज के श्री मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान पांचवा पुस्ता गांवड़ी यमुना खादर में किया जा रहा है। यह कथा एक दिसंबर को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुई थी और 7 दिसंबर तक चलेगी। कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक किया जा रहा है। उत्तम स्वामी जी महाराज ने तेज निगाहें संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि कथा का श्रवण करने वाले तो इसका पुण्य लाभ ले रहे है और जो लोग दूसरों को इस कथा का श्रवण करने अपने साथ लेकर आ रहे है उनको दोहरा पुण्य प्राप्त हो रहा है। मेरा सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि इस कथा का रसपान जरुर करें और ज्यादा से ज्यादा भक्तों को इसमें शामिल करें।



कथा आयोजक डॉ.यू.के. चौधरी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मन सो सच्चा सुख और शान्ति का आभास होता है। मुझे गर्व है कि मुझे इस कता का आयोजन कराने का मौका मिला मै अपने को सौभाग्यशाली मानता हूं और साथ ही सभी घौन्डा विधान सभा वासियों से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक इस कथा में शामिल होकर इस कथा का श्रवण करें।



  डॉ. संगीता चौधरी ने कहा कि वास्तव में जब भगवान की भक्ति में इंसान होता है, तो उसको कोई सुधबुध नहीं रहती केवल परमात्मा से उसकी आत्मा का लगाव हो जाता है और यही इस कथा का असली स्वरूप है। मेरी सभी महिलाओं व बहन बेचियों से अनुरोध है इस कथा में दरुर शामिल हो और दूसरों को भी साथ लायें।