उत्तर पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में सोनिया गोट टैलेंट का आयोजन बुधवार को रघुवीर पैलेस परिसर, पहला पुस्ता, सोनिया विहार में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खजूरी डिवीजन एसीपी हरिश्चंद्र कुकरेती और थाना अध्यक्ष सोनिया विहार सत्यवान सिंह के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में बी.आर. मॉर्डन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रवीन कुमार, प्रधान पहला पुस्ता मार्केट सोनिया विहार हरी सिंह एडवोकेट सिंह, ज्ञान मंथन अकाडमी से उमेश कुमार मौजूद रहे। बॉलिबुड कोरियोग्राफऱ विवेक राजपूत व बोम्बे से सिंगर राहत कार्यक्रम में जज की भूमिका में रहे। मंच का संचालन शान सैफी ने किया। इस कार्यक्रम में गोट टैलेंट के तहत सोनिया विहार सोनिया विहार और आसपास के इलाकों के लोकल कॉलोनियों के छात्र/छात्राओं ने डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया।
यह आयोजन निदेशक मशहूर कोरियोग्राफर मनोज कुमार कुशवाह व सहनिदेशक राहुल वर्मा और दीपक माथुर के निदेशन में किया गया। मंच के माध्यम से मुख्यअतिथि हरीश कुकरेती ने कहा कि हर बच्चे के अंदर प्रतिभा छिपी होती है, बस जरुरत है उसे तराशने की। जिस तरह से सोनिया विहार गॉट टैलेन्ट के माध्यम से सराकरी स्कूल में पढने वाले, कलस्टर कलोनी मे रहने वाले बच्चों ने शानदार प्रस्तुति देकर यह सिद्ध कर दिया कि हर बच्चे में टैलेन्ट होता है। प्रवीन कुमार ने बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के अंदर अन्य छुपी हुई प्रतिभाओं को इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से उजागर किया जाता है। सोनिया विहार थानाध्यक्ष सत्यवान सिंह ने इस कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प्रस्तुति देख उन्हे बंधाई दी और कार्यक्रम आयोजकों को कार्यक्रम में बुलाने का आभार जताया। एडवोकेट हरी सिंह ने कहा कि इस के कार्यक्रमों में सहयोग के लिए सक्षम व्यक्तियों को आगे आना चाहिए ताकि इस तरह की संस्थाएं गरीब बच्चों को बेहतर मंच देकर उन्हें मुकाम तक पहुचाने में कारगर साबित हो।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध टीवी एंकर संतोष टंडन के साथ टीवी 29 के चीफ एडिटर डॉ उमेश पाल व तेज निगाहें के चीफ एडिटर योगेश कुमार सोलंकी अहम भूमिका में उपस्थित रहे। बच्चों ने मंच के माध्यम से शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम आयोजक मनोज कुशवाह ने बताया कि इस कार्यक्रम में 60 बच्चों ने हिस्सा लिया है। जिसमें बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्स करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा उचित पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि हमारी अकाडमी इस तरह के कार्यकर्मों का आयोजन करके बच्चों को अंदर छिपी मनोरजन कलाओं को बाहर लाने का प्रयास करती रहती है। .