केजरीवाल का बड़ा तोहफा दिल्लीवालों को मिलेगा फ्री वाई-फाई

दिल्लीः दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली सचिवालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों को फ्री वाई-फाई देने की घोषणा कर दी। उन्होंने बताया कि 16 दिसम्बर को पहले 100 वाई-फाई हॉटस्पॉट का उद्घाटन होगा इसके बाद पूरी दिल्ली में 11000 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे|



      जिनमें 4000 हॉटस्पॉट बस स्टॉप पर, 7000 हॉटस्पॉट मार्किट में आरडब्लूए में और बाकी दिल्ली के अन्य स्तानों पर लगाये जाएंगें। इस कार्य को पूरा करने में करीब100 करोड़ के आसपास का खर्चा है। दिल्ली सरकार हॉटस्पॉट कंपनी को महीने के हिसाब से किराया देगी। करबी 6 महीने में सारे हॉटस्पॉट लग जाएंगे।   हर 500 मीटर पर वाई-फाई होगा। 15 जीबी ( GB Data) हर महीने मुफ्त मिलेगा इसकी स्पीड100 से 150 एमबीपीएस (Mbps) होगी। कनेक्शन के लिए बनाया गया एप (app) इस एप में डॉक्यूमेंट कम्प्लीट करने पर वाई-फाई फ्री की सुविधा शुरू हो जायेगी। बाकी जो जगह दिल्ली की छूट जाएगी उनको फेज़ 2 में पूरा किया जाएगा|