खेल आत्मविश्वास को बढावा देता है—टंडन

          नई दिल्ली। गुरुग्राम ग्लोबल हाईट्स स्कूल, सेक्टर-102, बीपीटीपी टाऊन शिप, गुरुग्राम में अन्तर्विद्यालयी स्पोर्टस मीट 'स्पर्धा -2019' का आयोजन किया गया। खेल दिवस का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. केएस भाटी अध्यक्ष, ऐस  एज्यूकेशन एंड स्पोर्टस वेलफेयर सोसाईटी, स्कूल के चेयरमैन वीपी टंडन, उपाध्यक्षा योजना राघव और  उप-प्रधानाचार्या भावना छिब्बर ने मंगलदीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाॅ. केएस भाटी ने विद्यालय के खेल सम्बंधी क्रियाकलापो, सुविधाओं व उपलब्धियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। खेल के उभरते नन्हें सितारों ने आकर्षक दौड़ों वैलून पोप रेस, फ्रेन्डस फोरएवर, चक दे इन्डिया, फेस द मास्क आदि में अपने बाल सुलभ प्रयासों से दर्शकों को गुदगुदाया व दर्शकों ने भी करतल ध्वनि से उनका उत्साहवर्धन किया।



    विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों व स्कूलों को ट्राफी प्रदान की गई। अपने संक्षिप्त सम्बोधन में वी.पी. टंडन , चेयरमैन , गुरुग्राम ग्लोबल स्कूल ने बच्चों, अभिभावको व शिक्षकों को अपने अथक प्रयासों से एक सुन्दर आयोजन को मूर्तरूप देने के लिए बधाई दी। छात्रा के जीवन में खेलों की महती भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों मे अनुशासन, आत्मविश्वास, धैर्य व खेल भावना का पहला पाठ सीखता है और उसका अनुसरण करते हुए जीवन में नई ऊँचाईयों को छूता है।