रविवार को बाबा के भजनों से भक्तिमय होगा यमुनापार- प्रमोद गुप्ता

            पूर्वी दिल्लीः श्री श्याम शरद ऋतु दसवें महोत्सव का शुभारंभ 29 दिसंबर रविवार को प्रातः 10:30 बजे से शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए उत्तर-पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार एमटीएनएल ग्राउन्ड में रविवार को प्रातः 10:30 बजे भूमि पूजन किया गया। इस भव्य महोत्सव का आयोजन श्री श्याम बाबा सेवा समिति के द्वारा एमटीएनएल ग्राउंड यमुना विहार  में किया जायेगा। समिति तीन दिवसीय कार्यक्रम में 27 दिसम्बर को सुबह स्वास्थ्य जांच शिविर और शाम को शोभा यात्रा निकाली जायेगी। 28 दिसम्बर शनिवार को चौपाल का और 29 दिसम्बर को बाबा का भव्य कीर्तन होगा, जिसमें दिल्ली, वृंदावन, मुंबई सहित वॉइस ऑफ इंडिया के विनर गायक कलाकार शामिल होकर यमुनापार की जनता को भक्ति में लीन करने आ रहे हैं। पूरे विधि-विधान के साथ भूमि पूजन किया गया।



          इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पार्षद प्रमोद गुप्ता ने कहा कि मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम को संपूर्ण किया गया। उन्होंने कहा कि श्री श्याम बाबा सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण इस कार्यक्रम में शामिल रहे और श्याम बाबा की श्रद्धालु महिलाएं भी उपस्थित रही। उन्होंने कहा कि रविवार को बाबा के भजनों से भक्तिमय होगा यमुनापार। यश ढींगरा ने कहा कि तेज निगाहें समाचार-पत्र के माध्यम से मैं सभी बाबा के भक्तों से प्रार्थना करता हूं कि सभी श्री श्याम बाबा सेवा समिति के तीन दिवसीय कार्य्रक्रमों में अवश्य शामिल हो।



     राजेश कुमार ने कहा कि श्री श्याम बाबा सेवा समिति हर निःस्वार्थ इसी तरह का भव्य आयोजन करती है। इस अवसर पर बी.एस जायसवाल, नीरज अग्रवाल,मनोज बंसल, मोहित गर्ग, संदीप गुप्ता, अमित बंसल, नवीन गुप्ता, पीयूष गुप्ता, विशाल, पंकज वर्मा, पंकज झा, नवीन तायल, अमित गुप्ता, निधि गुप्ता, रीना ढींगरा, रेखा जयसवाल सहित समिति पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों के साथ कार्यक्रम आयोजन के सहयोगी भी शामिल रहे।