उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलना चाहिए सम्मानः बाबुल सुप्रियो

         नई दिल्ली। सिरीफोर्ट आॅडिटोरियम में द्वितीय कुमार सानू अवार्ड 2019 का आयोजन किया गया। जिसमें कुमार सानू के गाने सहित अनेक संगीतमय कार्यक्रम पेश किए गए और श्रोता कुमार सानू के गाने सुन झूमने पर मजबूर हो गए। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, गायक सुखविन्दर सिंह, मोहम्मद सलामत, ममता शर्मा, अशोक मस्ती व मीरा चोपडा, मशहूर कामेडियन राजपाल यादव, डाॅ. राकेश मिश्रा, सांसद किरीत पी सोलंकी आदि लोग उपस्थित थे। वहीं  इस कार्यक्रम में कुमार सानू विद्या निकेतन की ओर से अनुराग त्रिपाठी सचिव सीवीएसई एंव कमल माॅडल सीनियर सेकन्ड्री स्कूल मोहन नगर की प्रधानाचार्या वंदना टंडन को शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कुमार सानू ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीं कुमार सानू विद्या निकेतन से जुडे वंदना इंटरनेशनल सीनियर सेकन्ड्री स्कूल सेक्टर 10 द्वारका के चेयरमैन वीपी टंडन को कुमार सानू ने गरीब बच्चों के साक्षरता और उत्थान से जुडे मिशन में निःस्वाथ योगदान देने के लिए सम्मानित किया।



  केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को हर हाल में अवार्ड मिलना चाहिए। ऐसे करने से एक ओर जहां उनका मनोबल बढता है वहीं दूसरी तरफ वे और लगन से इस कार्य को करते है। उन्होंने कहा कि वीपी टंडन और वंदना टंडन ने शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए हैं। वहीं कुमार सानू ने कहा कि यह सिर्फ अवार्ड कार्यक्रम नही है बल्कि यह हौंसलो को बढाने वाला सम्मान समारोह है। समाज में बहुत से ऐसे लोग है जो निःस्वार्थ भाव से वंचितो के लिए काम कर रहे है। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।