डेरा सच्चा सौदा की आवाज बने डेरा का शानदार निर्भय पक्ष रखन देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले संदीप मिश्रा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। पार्टी के बड़े नेता और पीएसी मेंबर दुर्गेश पाठक ने संदीप मिश्रा को आम आदमी पार्टी की टोपी पहना दल में बड़े दिल से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर दुर्गेश पाठक ने कहा कि संदीप मिश्रा कुशल वक्ता होने के साथ-साथ दिल्ली और देश में अपनी विशेष पहचान रखते हैं,
उनके पार्टी में शामिल होने से, उनकी सेवाओं से पार्टी को बहुत लाभ मिलेगा। अच्छी नीति, सेवा की रीत, केजरीवाल का नेतृत्व ही मुझे आम आदमी पार्टी में खींच लाया यह बात पार्टी में शामिल होते ही संदीप मिश्रा ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली का दिल केजरीवाल पर फिदा है,जब पूरी दिल्ली आपके साथ चल रही है तो फिर दूसरी ओर मुंह करके खड़े होने का कोई मतलब ही नहीं बनता। दल और नेता के साथ मिल केजरीवाल जी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने के लिए मैं रात-दिन एक कर दूंगा। संदीप मिश्रा ने यह भी कहा कि राजनीति उनके लिए सेवा, समर्पण, साधना की राह है,
इस राह पर बढ़ने से पहले अपने पत्नी ललिता और दोनों बेटियां प्रकृति व संदीपनी के साथ मैं आंखें दान करने का संकल्प लेता हूं। मैं अपने गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा जी को समर्पित करता हूं,