अजय महावर की पदयात्रा में जनता ने शामिल होकर किया उत्साहवर्धन

जिस तरह से चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है| प्रत्य़ाशी उसी तरह जोश के साथ अपने प्रचार-प्रसार में लग रहे हैं| इसी के तहत घोंडा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी अजय महावर लगातार जनसभाओं और पद यात्राओं के माध्यम से जनता से जनसंपर्क करने में लगे हुए है|आज बुधवार को अजय महावर ने निगम पार्षद प्रमोद गुप्ता, रोहतास कश्यप, गोल्डन गार्डन वाटिका के प्रबंधक विजय बंसल के साथ स्थानीय जनता के साथ पद यात्रा निकली और किस तरह से स्थानीय जनता अजय महावर के समर्थन में पदयात्रा में शामिल होकर उनका उत्साहवर्धन कर रही है


 



घोंडा विधानसभा में एक तरफ आम आदमी पार्टी से श्रीदत्त शर्मा और दूसरी तरफ कांग्रेस से भीष्म शर्मा के आने से कांटे की टक्कर नजर आ रही है| इससे कहीं ना कहीं भाजपा को फायदा होता नजर आ रहा है| अब देखना होगा कि 8 फरवरी को इस सीट पर किस का परचम लहरायेगा|