विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने मतदान केंद्रों से लेकर स्ट्रांग रूम तक सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना शुरू कर दिया। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद अब पुलिस का पूरा ध्यान मतदान केंद्रों और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर है। जिससे 8 फरवरी को होने वाले मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्वी जिले के डीसीपी वीपी सूर्या ने बताया कि मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा को लेकर ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। इसके लिए भी तैयारी की गई है साथ ही आगामी गणतंत्र दिवस के लिए सभी जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है। भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ-साथ मार्केटिंग एरिया में भी सीनियर ऑफिसर लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं। पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच कर रही है
जिससे आगामी गणतंत्र दिवस और मतदान केंद्रों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात हो सके। वीपी सूर्या ने बताया की जिन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर अगर किसी सुधार की जरूरत है तो उसे कराया जा रहा है साथ ही मतदान के दिन लोगों को जाम का सामना ना करना पड़े इसके लिए भी योजना बनाई गई है चुनाव को लेकर पूर्वी जिले में पुलिस की लगभग सभी तैयारियां पूरी हैं।