पूर्वी दिल्लीः शुक्रवार की शाम भाजपा ने अपनी 57 विधान सभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी थी जिसके बाद प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड गई। इसी दौर में घोंडा विधान सभा से उत्तर-पूर्वी जिला अध्यक्ष अजय महावर को भाजपा उम्मीदवार घोषित कर भाजपा घोंडा विधान सभा में हलचल मचा दी। समर्थकों ने ढोल नंगाडे के साथ अजय महावर का फूल मालाओं से स्वागत कर उत्साहवर्धन किया। अजय महावर की उम्मीदवार लिस्ट में नाम आते ही उनके निवास यमुना विहार पर बंधाई देने वालों को तांता लग गया। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उनके साथ उनके समर्थक व कार्यकर्ताओं में भी बहुत उत्साह दिखाई दिया। कार्यकर्ताओं ने इस खुशी में अपने प्रत्याशी का पुष्प मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया और उनका मुंह मीठा कराया।
वही भाजपा के सामने इस विधान सभा पर आप के विधायक श्रीदत्त शर्मा को दोबारा पारी खेलने का पार्टी ने मौका दिया है। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली की 70 विधानसभाओं पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी थी और जिसमें घोंडा विधान सभा से विधायक श्रीदत्त शर्मा को दोबारा अपना उम्मीदवार बना कर पार्टी ने अपना भरोसा जताया। श्रीदत्त शर्मा का लिस्ट में नाम आते ही उनकी खुशी का ठिकाना न रहा साथ ही उनके साथ उनके समर्थक व कार्यकर्ताओं में भी बहुत उत्साह दिखाई दिया। कार्यक्रताओं ने इस खुशी में अपने प्रत्याशी का पुष्प मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया और उनका मुंह मीठा कराया और सभी कार्यकर्ताओं को लड्डू बांटे गए। दोनों पार्टियों के प्रत्याशी काफी मजबूत है, अब देखना होगा कि किसका पलडा भारी होता है।