आज सोमवार को घौण्ड़ा विधानसभा सभा से भाजपा के प्रत्याशी अजय महावर ने अपना नामांकन नन्दनगरी स्थित जिला कार्यालय में भरा। सुबह 9 बजे से ही कार्यकर्ताओ का हुजूम यमुनाविहार स्थित चुनाव कार्यालय पर एकत्रित होने लगा। वहाँ से भजनपुरा मार्किट व यमुनाविहार बी और सी ब्लॉक होते हुए सैकड़ो स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार, व ई रिक्शा से कार्यकर्ता नन्दनगरी जिला कार्यालय पहुंचे। रास्ते मे जनता ने अजय महावर को भरपूर स्वागत किया व आशीर्वाद दिया।
अजय महावर ने कहा कि जनता का भरपूर आशीर्वाद व सहयोग का आश्वाशन मिल रहा है मोदी जी कार्यो की जनता सराहना कर रही है। कार्यकर्ताओ का भरपूर सहयोग मिल रहा है। भाजपा घौण्ड़ा में रिकॉर्ड मतो से विजय होगी।
नामांकन यात्रा में निगम पार्षद गुरजीत कौर, दुर्गेश तिवारी, प्रमोद गुप्ता, राजकुमार बल्लन, पूनम चौहान, डॉ यू.के. चौधरी, गोल्डन गार्डन के प्रबंधक विजय बंसल, डॉ वंदना वशिष्ट, रामनरेश पराशर, सूर्यकांत तिवारी, आशा तायल, दिनेश धामा, मण्डल अध्यक्ष मोहित नागर, नरेंद्र बेलवाल, नरेंद्र कुमार, राघवेंद्र भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश अछ्वान सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।