कांग्रेस से सम्मानित पद त्याग ‘आप’ के लिए कर रहा हूं काम-ठाकुर प्रेमपाल

पूर्वी दिल्लीः शनिवार, 25 जनवरी को प्रातः आम आदमी प्रत्याशी विधायक श्रीदत्त शर्मा द्वारा आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए गामडी के ए ब्लॉक साउथ ग्रामीण क्षेत्र में अपने सभी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर एक विशाल पदयात्रा की जिसमें की ठाकुर प्रेमपाल सिंह ने प्रत्याशी  श्रीदत्त शर्मा का अपने निवास  पर माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ठाकुर प्रेमपाल सिहं एवं अपनी तरफ से उनको  पूर्ण समर्थन देने का भरोसा दिया। पदयात्रा के दौरान क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग एवं आम आदमी पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस पदयात्रा में विजेंद्र प्रधान, मदन लाल, अरुण तोमर, ठाकुर प्रेमपाल सिंह, दीपक चौधरी, अनिल बाजपेई, अमित भाटी, राजू बैंसल, अमित श्रीवास्तव, संजीव भारती, धर्मपाल राना, वेद प्रकाश, प्रमोद शर्मा ,विश्वजीत शर्मा तथा कई गणमान्य क्षेत्रवासी सम्मिलित हुए। इस मौके पर प्रत्य़ाशी श्रीदत्त शर्मा ने कहा कि ठाकुर प्रेमपाल कांग्रेस से अपना सब कुछ त्याग करके हमारी पार्टी में रेखा रानी के साथ सम्मलित हुए।



मुझे बडी खुशी है और गर्व है जो कि कांग्रेस से अपना सम्मानित पद त्याग आप पार्टी में एक साधारण कार्यकर्ता की तरह शामिल होकर पार्टी इलाके में पार्टी के लिए काम कर रहे है। क्षेत्र की जनता को अपार समर्थन एवं प्यार मिला और सभी क्षेत्रवासियों ने विधायक जी को भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। क्षेत्रवासियों से मिले समर्थन एवं प्यार के लिए प्रत्याशी एवं सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता  क्षेत्रवासियों के हमेशा आभारी रहेंगे।