26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम मजदूर संघ के राष्ट्रीय महासचिव बलराम सिंह द्वारा अपने गृह निवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महालक्ष्मी गार्डन फेस टू वार्ड नंबर 27 मंगल बाजार रोड पर स्थित मजदूर संघ के नेता बलराम सिंह द्वारा अपने गृह निवास पर किया गया। आयोजन के दौरान लवली कोचिंग सेंटर के बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए| किस तरह यह नन्हे मुन्ने बच्चे देशभक्ति गीतों को गाकर व नृत्य प्रदर्शन कर अपने हुनर का जोहर बिखेर रहे हैं| गणतंत्र दिवस पर बलराम सिंह ने ध्वज फहराया और वहाँ मौजूद सभी लोगों द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई| अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को सलाम करते हुए कार्यक्रम में बैठे सभी लोग देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आ रहे हैं|
बलराम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हर वर्ष वह इस कार्यक्रम का आयोजन देश के शहीदों को याद करके बच्चों और लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के लिए करवाते है| बलराम सिंह, चेयरमैन योगेश भाटी, अमन शर्मा, भार्गव, दयानंद मिश्रा राजकुमार यादव के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस प्रकार के कार्यक्रम से जहां एक तरफ तिरंगे को सलामी देते हुए लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत किया जाता है| वहीं दूसरी ओर बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने में सहायता मिलती है।