केंद्रीय गृहमंत्री आमित शाह ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि नागरिकता संशोधन (सीएए) वापस नहीं होगा| लखनऊ में सीएए के समर्थन में आयोजित भाजपा की रैली के दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी करारा हमला किया| सीएए का विरोध कर रहे राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और मायावती को वोट बैंक का लोभी बताते हुए शाह ने कहा कि उन्हें करोड़ों शरणार्थियों पर हुए अत्याचार नहीं दिखते| सिर्फ सीएए ही नहीं, चाहे सर्जिकल स्ट्राइक रही हो, अनुच्छेद-370 या तीन तलाक का खात्मा या राम मंदिर का निर्माण, देशहित से जुड़े ऐसे सभी मुद्दों का विपक्ष के नेताओं ने विरोध किया| इन मुद्दों पर यह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान की भाषा बोल रहे हैं| चाहे जितना विरोध हो, सीएए वापस नहीं होगा| मंच पर चढ़ने से पहले अमित शाह ने रैली स्थल पर लखनऊ और लखीमपुर खीरी से आए शरणार्थियों से भी मुलाकात कर उनकी आपबीती सुनी| शरणार्थियों ने सीएए के लिए मोदी सरकार के प्रति आभार जताया|
विपक्षी दल कर रहे दुष्प्रचार: शाह ने कहा, विपक्षी दल दुष्प्रचार कर रहे हैं कि सीएए से देश के मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी| इसकी आड़ में हिंसा करवा रहे हैं| उन्होंने चुनौती दी कि हिम्मत है तो इस कानून पर बहस करने के लिए सार्वजनिक मंच ढूंढे| भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मुकाबला करने के लिए तैयार है| शाह ने यह भी कहा कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, सरदार पटेल और मौलाना आजाद जैसे नेताओं ने पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने की बात कही थी, लेकिन वोट बैंक की पट्टी आंखों पर बांधे कांग्रेश अंधी हो चुकी है|
अखिलेश पर ली चुटकी: शाह ने कहा अखिलेश बाबू मंच पर सीएए पर 5 मिनट भी बोल सके तो जाने| हमें गाली दो, पार्टी को गाली दो, भारत मां के खिलाफ नारे लगे तो जेल की सलाखों के पीछे डाल दिए जाओगे|
तीन महीने में बनने रहा राम मंदिर: अमित शाह ने कहा कि तीन माह में अयोध्या मैं प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनने जा रहे हैं| उनके यहां कहते हैं रैली स्थल पर शंख ध्वनि होने लगी उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए और विपक्ष में भी कांग्रेस ने अदालत में इस मामले को लटकाए रखने की कोशिश की थी लेकिन अब मंदिर बनके रहेगा