रेखा रानी बनी ‘आप’ की स्टार प्रचारक

पूर्वी दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के गांवडी गांव चौधरी बिजेन्द्र सिंह के निवास से लेकर भजनपुरा पांचवें पुस्ते तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व निगम पार्षद रेखा रानी के द्वारा किया गया। हाथों में तिरंगे झंडे लेकर भारत माता की जयकारों के नारे के साथ तिरंगा यात्रा गांवड़ी से शुरू करके पांचवें पुस्ते पर समाप्त हुई। इसके साथ वहां पर यमुनापार का सबसे ऊंचा तिरंगा विधायक प्रत्याशी श्रीदत्त शर्मा, निगम पार्षद रेखा रानी और चौधरी विजेंद्र सिंह द्वारा फहराया गया।  इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशी समर्थक एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान किया गया, उसके बाद विधायक प्रत्याशी श्रीदत्त शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में जनता से बीते 5 वर्ष में किए गए कार्यों के बारे में बताया और कहा कि हम जनता का काम करके अपने काम की वोट मांग रहे हैं। श्रीदत्त शर्मा ने इस मौके पर पूर्व निगम पार्षद रेखा रानी को आप की स्टार प्रचारक बनाने की बधाई दी और रेखा रानी को स्टार प्रचारक बनाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पार्टी के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। श्रीदत्त शर्मा ने कहा कि जिस तरह रेखा रानी ने कांग्रेस में रहकर अपनी पकड़ मजबूती से बनाई और समाज के हर वर्ग में उनके नाम को बहुत ही प्राथमिकता के साथ लिया जाता है। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने उन्हें अपने साथ शामिल किया और अभी स्टार प्रचारक बनाकर पार्टी ने उनका कद और ऊंचा कर दिया है। इसके लिए मैं पार्टी का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर रेखा रानी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि मुझे ऐसी पार्टी का प्रचार करने का मौका मिला है, जोकि दिल्ली की जनता के दिलों की धड़कन है।


   


उन्होंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं पार्टी के प्रचार के लिए भरपूर सहयोग कर सकूं। गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने विधायक प्रत्याशी श्रीदत्त शर्मा को आश्वासन भी दिया कि घोंडा विधानसभा क्षेत्र में वह पार्टी के लिए तन-मन से मेहनत करेंगी और उन्हें बिजयी बनाने के लिए पूरा प्रयास करेंगी। आपको बता दें कि रेखा रानी बीते निगम चुनाव में दिल्ली की सबसे कम वोटों से हारने वाली निगम पार्षद रही हैं। विधायक श्रीदत्त शर्मा, पूर्व निगम पार्षद रेखा रानी, चौधरी विजेंद्र प्रधान, चौधरी बृजपाल नंबरदार, चौधरी समय सिंह, चौधरी बलराज, ठाकुर प्रेमपाल सिंह, शालिनी ठाकुर, अरुण तोमर, मदन लाल,  नवीन चौधरी, संजय चौधरी, सूरज चौधरी मंगतराम गोस्वामी, गोपाल गोस्वामी, संजय भारद्वाज, प्रमोद शर्मा, वेद प्रकाश पाल, रमेश चंद्र, शिव कुमार ,सोढी, राशिद भाई, रामप्रसाद, सुमित भाटिया, और भजनपुरा एवं घोंडा विधानसभा के सम्मानित सभी क्षेत्रवासियों ने एवं सम्मानित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पर चढ़कर भाग लिया।