आप ने बीजेपी के खिलाफ निकाला शांति मार्च

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी समर्थकों के लिए विडियो संदेश जारी करते हुए इस बार आम आदमी पार्टी को ही वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में बहुत मेहनत के साथ दिल्ली के स्कूल, अस्पताल ठीक किए हैं। 70 साल में किसी भी पार्टी ने स्कूल, अस्पताल, बिजली-पानी की ओर ध्यान नहीं दिया, लेकिन आप सरकार ने पिछले पांच साल में जनता की भलाई के लिए हर काम किया है और इन कामों को और बेहतर करना है, आने वाले सालों में भी जारी रखना है। केजरीवाल ने बीजेपी व कांग्रेस समर्थकों से कहा कि अगर आपने किसी और को वोट दे दिया तो ये स्कूल और अस्पताल फिर से खराब हो जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि मैं किसी समर्थक को पार्टी छोड़कर आप में आने के लिए नहीं कह रहा हूं। बस एक विनती है कि दिल्ली की तरक्की के लिए और अपने बच्चों व परिवार के अच्छे भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी को ही वोट देना, ताकि दिल्ली के विकास और आम आदमी की भलाई का जो मिशन शुरू किया गया है, उसे आगे बढ़ाया जा सके। वह अपने लिए वोट नहीं मांग रहे हैं बल्कि दिल्ली की तरक्की के लिए देश की तरक्की और आपके परिवार के बेहतर भविष्य के लिए वोट मांग रहे हैं। बीजेपी समर्थकों से आप को वोट देने की अपील की| आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेताओं की बयानबाजी के खिलाफ शांति मार्च निकाला।



बीजेपी नेता इन दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बयान दे रहे हैं और बीजेपी के सांसद ने तो हाल ही में केजरीवाल को आतंकवादी तक कह दिया था। बीजेपी नेताओं की ओर से आप के राष्ट्रीय संयोजक को आतंकवादी कहने का विरोध करते हुए आप नेताओं ने शुक्रवार को मौन होकर शांति मार्च निकाला। मुख्यमंत्री को आतंकवादी कहने के विरोध में आप नेता और वॉलंटियर अगले तीन दिनों तक बीजेपी के खिलाफ पूरी दिल्ली में शांति मार्च निकालेंगे। आज से शुरू हुए मौन शांति मार्च के दौरान आप के नेता दिल्ली में रहने वाले हर एक मतदाता से मिलेंगे और उनसे कहेंगे कि आप को तय करना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनका बड़ा बेटा हैं, भाई हैं या आतंकवादी हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली की जनता से आप को मिल रहे भारी जन समर्थन मिलने से बीजेपी बौखलाई हुई है। बीजेपी नेताओं की विवादास्पद टिप्पणी का विरोध करते हुए आप के नेता और वॉलंटियर्स सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मौन विरोध मार्च आयोजित करेंगे। आप नेताओं का कहना है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान आप के समर्थक अपने हाथों पर काले रिबन बांधेंगे। इसके अलावा वॉलंटियर दिल्ली के लोगों से मिलेंगे और पैम्फलेट बांटेंगे। पार्टी के नेता और वॉलंटियर्स दिल्ली के लोगों से अपील करेंगे कि वे तय करें कि केजरीवाल उनके बेटे हैं या आतंकवादी। जनता से पूछा जाएगा कि क्या बीजेपी की ओर से भारी बहुमत के आधार पर चुनी सरकार के मुख्यमंत्री को आतंकवादी कहना ठीक है। साथ ही जनता से अपील होगी कि अगर वह अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी नहीं मानते तो 8 फरवरी को झाड़ू को वोट करें। 70 विधानसभा क्षेत्रों में इसी तरह से शांतिपूर्ण मौन विरोध मार्च आयोजित होगा