दिल्ली पुलिस सप्ताह के तहत गृह राज्य मंत्री ने कालकाजी थाने का किया दौरा

दक्षिणी दिल्लीः पुलिस सप्ताह के तहत बुधवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कालकाजी थाने का दौरा किया। उनके साथ दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक, एडिशन सीपी दक्षिणी कानून व्यवस्था आर एस कृष्णया, ज्वाइंट सीपी दक्षिण रेंज देवेश चंद्र श्रीवास्तव और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कालकाजी थाना क्षेत्र के परिजनों व बच्चों से संवाद स्थापित करने पर दक्षिण पूर्वी पुलिस को बधाई दी। पुलिस ने बच्चों के संवाद स्थापित करने के लिए पुलिस अंकल का कार्यक्रम आयोजित किया था। यहां रेड्डी ने बच्चों व अभिभावकों से भी मुलाकात की।



इस दौरान उन्होंने कालकाजी थाना स्थित ओपन जिम, योगा रूम, पुलिस मेस, बैरेक, ई-मालखाना में रखी गई सुविधाओं की भी जांच की। राज्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अंकल कार्यक्रम बच्चों व अभिभावकों से जोड़ने का सबसे अच्छा प्रयास है। ऐसे कार्यक्रमों से फिल्मों व कार्टूनों में बच्चों के सामने पुलिस की छवि बदलने में मदद मिलेगी।