दिल्लीः इंडियन मेडिकल एशोसिएशन पूर्वी दिल्ली शाखा भारत की सबसे बड़ी ब्रांच है! इस ब्रांच के 4000 सदस्य है जो की बहुत मेहनती और सक्रिय माने जाते है। प्रत्येक वर्ष आईएमए ईडीबी के सदस्य एक मत होकर या चुनाव कर के अध्यक्ष एवं सेक्रेटेरी का चयन करते है! इस साल आईएमए ईडीबी सदस्यो द्वारा डॉ सुनील सिंघल को अध्यक्ष, डॉ नारायण हरी सिंघानी और डॉ गौतम सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया है। इन दोनों और एग्जीक्यूटिव टीम के साथ एक मेहनती एवं कर्मठ टीम का घटन किया गया है जो की पूर्ण रूप से आईएमए ईडीबी के विकास को लेकर समर्पित है और डॉ सुनील सिंघल के दिशा निर्देशों द्वारा आईएमए नए मुकाम हासिल करने की तरफ अग्रसर है!
डॉ सुनील सिंघल पेशे से पेडिअट्रिशन है, और सिंघल मेडिकल सेंटर, कृष्णा नगर का संचालन निदेशक के तौर पर कर रहे है! आईएमए ईडीबी से पहले भी दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के कई प्रेजिडेंट का चयन हुआ है! हम आशा करते है कि भविष्य में भी आईएमए ईडीबी डॉ सुनील सिंघल के निर्देशों का पालन करते हुए मेडिकल फ्रटर्निटी के विकास के लिए कार्य करती रहेगी!