एग्जोटिका इंटरनेशनल एण्ड कीवी किड्स प्ले का रामपार्क में शुभारम्भ

              लोनीः गाजियाबाद के लोनी परिषद इलाके के रामपार्क एक्सटेंशन में 16 फरवरी, रविवार को एग्जोटिका इंटरनेशनल स्कूल एण्ड कीवी किड्स प्ले स्कूल की शुरुआत की गई। इसका शुभारंभ स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर पुत्र रितेश गुर्जर चौधरी, रमेश चंद्र चौधरी, दिलीप सिंह और स्कूल संस्थापक प्रेम सागर गुप्ता सहित कई गणमान्य लोगों द्वारा  फीता काटकर की गई।



   कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि रितेश गुर्जर, प्रेम सागर गुप्ता, शैलेश अग्रहरी गुप्ता, गंगा सागर गुप्ता, रमेश प्रधान भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता, आर.के. गुप्ता एडवोकेट हाई कोर्ट द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया। मंच का संचालन सुप्रसिद्ध टीवी एंकर संतोष टण्डन ने अपनी मधुरवाणी से किया। कार्यक्रम में सबसे पहले सरस्वती वंदना व स्वागत गान किया गया। इसके पश्चाचात बच्चों ने सांस्कृतिक, देश भक्ति के साथ संदेशप्रद कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने  हमारे देश की महान विभूतियां जैसे चंद्रशेखर आजाद, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस, मदर टेरेसा और हमारा राष्ट्रीय पुष्प कमल, राष्ट्रीय पक्षी मोर सहित कई अन्य फल फूल और जीवो की वेशभूषा धारण कर मंच पर शानजार प्रस्तुति दी और अपने-अपने अभिनय के बारे में भी बताया। इस प्रस्तुति को देख उपस्थित जनसमूह ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।



        स्कूल संस्थापक प्रेम सागर गुप्ता ने स्कूल में आए सभी अतिथियों एंव पत्रकार बंधुओं को गुलदस्ता देकर स्वागत और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। स्कूल प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता ने बताया कि स्कूल में बच्चों को अंग्रेजी माध्यम द्वारा शिक्षा दी जाएगी साथ ही सभी तरह से योग्य समर्पित कुशल और अनुभवी शिक्षक, अत्यधिक योग्य प्रबंधन टीम, आकर्षक बुनियादी ढांचा, कीवी किड्स प्लेवे का अलग अनुभाग, बहुत सारी गतिविधियां और प्रतियोगिता, कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण, वाटर बाल पूल मनोरंजन बच्चों के लिए, प्रत्येक बच्चे को अंग्रेजी भाषा सिखाएंगे, विशेष क्लास फ्रेंच/जर्मन भाषा सिखाने के लिए, अंबेकस क्लास, बच्चों का दिमाग तेज करने के लिए, प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य और चिकित्सा शिविर, योग और ध्यान की क्लास, शिक्षकों के लिए कार्यशालाएं, माता-पिता के लिए प्रेरण कार्यक्रम, नया आयोजित “हैप्पीनेस करिकुलम”, अनुशासित और स्वस्थ वातावरण सहित कई अन्य सुविधाएं स्कूल में मुहैया कराई जा रही है।  कार्यक्रम में आर.के गुप्ता एडवोकेट हाई कोर्ट, शैलेश गुप्ता, कुसुम गुप्ता, पुष्पा गुप्ता एडवोकेट दिल्ली हाई कोर्ट, राजीव गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।