रास्ता संस्था समाज के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रही है- हिमानी

   गाजियाबादः रास्ता संस्था ने शनिवार को गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। यह शिविर रास्ता स्कूल में मैक्स इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रास्ता स्कूल की लगभग 200 बालिकाओं और समुदाय के लोगों ने चिकित्सकों से स्वास्थ्य जांच कराई और परामर्श लिया। स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। गुप्ता अस्पताल खोड़ा कॉलोनी से आई चिकित्सकों की टीम ने भी अपना विशेष सहयोग दिया। इसी क्रम में संस्था के सचिव के.सी. पंत ने समुदाय वासियों को कोरोना वायरस के बारे में आवश्यक जानकारी बताते हुए आसपास व्यवस्था बनाए रखने की अपील की साथ ही साथ संक्रमण से बचने की हिदायत दी।



          प्रोजेक्ट इंचार्ज हिमानी ने बताया कि रास्ता संस्था इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर जरुरतमंदों के लिए मंहगी जांचों से छुटकारा दिलाती है। उन्होंने कहा कि बहुत-सी जांच मंहगी होने के कारण गरीब जनता उन्हें नही करवा पाती, जिससे उनके शरीर में भयंकर रोग उत्पन हो जाते है। इस तरह के शिविरों में निःशुल्क जांच कराकर हमारी संस्था समाज के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रही है। इस मौके पर जांच कराने आए बालीराम नेता जी ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविरों की जरुरतमंद जनता को बहुत आवश्यकता है। रास्ता संस्था इसके लिए बेहतर काम कर रही है।



इस मौके पर डॉ सतीश गुप्ता एंड टीम, के,सी.पन्त सेक्रेट्री एंड सीईओ, के. भास्करण चीफ मैनेजर ऑपरेशन, हिमानी प्रोजेक्ट इंचार्ज के साथ डॉ सतीश गुप्ता का शिविर आयोजन में अहम योगदान रहा।