दिल्ली में 17 नए मामले,दो की मौत

राजधानी दिल्ली में बुधवार को भी कोरोना के कहर से थोड़ी राहत रही और सिर्फ 17 नए मामले आए। दो लोगों की मौत हो गई जबकि दस लोगों को ठीक हो जाने के कारण घर भेज दिया गया। मंगलवार को 51 मामले आए थे और दो की मौत हुई थी। हालांकि इससे पहले तीन दिनों में कुल 607 मामले आए थे और 14 की मौत हुई थी। दिल्ली में अभी तक कुल 1578 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 1080 जमाती हैं। वहीं, 32 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 40 लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।



वहीं, गाजियाबाद और हापुड़ में कुल आठ नए मामले सामने आए। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक डॉक्टर को पॉजिटिव पाया गया, वहीं हापुड़ में सात जमातियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हापुड़ के सभी संक्रमित निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज से भागकर जनपद लौटे थे। गौतमबुद्ध नगर में कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला। गाजियाबाद में कुल मामलों की संख्या 32 जबकि हापुड़ में 16 हो गई है। हापुड़ के सभी मामले जमातियों के हैं।



उधर, हरियाणा के हॉटस्पाट जिले नूंह और पलवल में भी तीन और एक मामले सामने आए। ये सभी जमाती हैं। नूंह में संक्रमित पाए गए लोगों में एक महिला भी है जो पति के साथ दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज में शामिल हुई थी। वहीं, पलवल में जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह तेलंगाना से लौटे जमाती के संपर्क में आया था। नूंह में अभी तक कुल 48 जबकि पलवल में 30 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें सिर्फ पलवल में एक व्यक्ति ऐसा है, जिसके संक्रमण का स्रोत जमात से संबंध नहीं रखता।